विधायक धनेश अदलखा ने जो कहा वो किया, 5एफ ब्लॉक के लोग हुए विधायक के फैन
5एफ ब्लॉक में लाइटे लगते ही लोगों ने किया विधायक का धन्यवाद
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। नेता आते थे और वायदा करके चले जाते थे लेकिन इस बार बडखल विधानसभा को ऐसा विधायक मिला है जो अपने किए हुए वायदों पर पूरा खरा उतर रहा है। यह कहना है बडखल विधानसभा के एनएच-5एफ ब्लॉक के लोगों का। दरअसल मात्र कुछ दिन पहले बडखल विधायक धनेश अदलखा 5एफ ब्लॉक मं टयूबवैल का उदघाटन करने आए थे तब वहां की महिलाओं ने कहा था कि पार्क में बहुत अंधेरा रहता है और रोशनी के लिए 10 लाइटों की सख्त जरूरत है। विधायक ने तुरन्त अपने पीए को कहा कि जल्दी ही यह पार्क दुधिया रोशनी से नहाना चाहिए। आज 5 एफ ब्लॉक रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब ा आज पार्क में सभी लाइटें लगा दी गई। एसोसिएशन के प्रधान विजय कथूरिया और महासचिव संजीव दत्ता ने कहा कि विधायक धनेश अदलखा के काम करने के तरीके से हम सभी उनके फैन हो गए है। उन्होनें कहा कि विधायक धनेश अदलखा जी के साथ साथ हम निर्वतमान पार्षद सरदार जसंवत सिंह का भी धन्यवाद करते है जो जनता से जुड़ी छोटी से छोटी समस्या को गंभीरता से लेकर उसका समाधान करते है। निर्वतान पार्षद सरदार जसंवत सिंह ने कहा कि विधायक धनेश अदलखा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्येाकि वो बातों से ज्यादा काम पर विश्वास करते है। जनता की सेवा के लिए उनके एक नंबर कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहते है। इस मौके पर रंजीत राणा,मदन थापर,राजेश मेहता,श्री सहगल जी व टीटू सहित कई लोग मौजूद थे।