विधायक धनेश अदलक्खा ने किया आचार्य महाश्रमण फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। विधायक धनेश अदलक्खा ने एसजीएम नगर स्थित महावीर इंटरनेशनल सेवा केन्द्र, देवेंद्र कुमार स्मृति भवन, पर आचार्य महाश्रमण फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा, तेरापंथ महिला मंडल फरीदाबाद शाखा की अध्यक्षा श्रीमती ललिता बेद,पार्षद कर्मवीर बैंसला मुख्य रूप से उपस्थित थे। उदघाटन के बाद मेडिकल पलंग और कन्या सुरक्षा सर्किल की बैंचो को भी सेवा कार्य के लिए समर्पित किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के संरक्षक अजीत पटवा ने बताया कि तेरापंथ महिला मंडल फरीदाबाद के प्रयोजन में फिजियोथेरेपी के उपकरण श्रीमती जया कोठारी की स्मृति में 15 सेक्टर निवासी ज्योतिका अभिषेक कोठारी ने दान स्वरूप प्रदान किए, श्रीमती त्रिशला जैन की स्मृति में 15 सेक्टर निवासी मुक्ता अमरदीप जैन ने और श्री नौरतन मल बांठिया की स्मृति में आदित्य बांठिया ने कन्या सुरक्षा सर्किल की बेंच मानव सेवा में समर्पित किए। उन्होनें बताया कि प्रथम तल पर कंप्यूटर सेंटर का भी उद्घाटन किया गया। इस सेवा केन्द्र पर पहले से ही एक्यूप्रेशर उपचार केंद्र चल रहा है जिसमें एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ के डी मिश्रा द्वारा असाध्य बीमारियों का नाड़ी दबाव और चुंबकीय पद्धति से सफल पूर्वक ईलाज हो रहा है। बडख़ल क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि जहां कपड़े से नहीं मन से कार्य से साधु नुमा पटवा साहब और उनके साथ रक्तदान के अगुआ उमेश अरोड़ा जैसे लोग होते हैं वहां सेवा के नए आयाम स्वत: चलकर आ जाते हैं, जैसे तेरापंथ महिला मंडल द्वारा फिजियोथेरेपी के उपकरण, महावीर मेडी बैंक को पलंग और कन्या सुरक्षा सर्किल बेंच प्रदान कर अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया है। इसके अलावा कंप्यूटर सेंटर और इंटर्नशिप और रोबोटिक ए आई के समर कैंप लगाने से इस क्षेत्र के बच्चों को नई चीजें सीखने को मिलेगी । उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस पर मेरे कार्यालय पर रक्त दान शिविर में महावीर इंटरनेशनल के पटवा साहब और उमेश अरोड़ा ने पूरे दिन सेवा की और हरियाणा में किसी एक जगह सबसे ज्यादा रक्त इकाई एकत्रित की गई, 800+इकाई। उन्होनें इस सेवा भावी संस्था महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन को सब प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया । यह संस्था एक दिव्यांग पाठशाला का संचालन कर रही है, और एक जीवन रक्षण का काम शुरू किया है स्टेम सेल दान दाता पंजीकरण जिससे थैलीसीमिया या रक्त कैंसर की बीमारियां पूर्ण तया ठीक हो जाती हैं, ऐसे उम्दा कार्य सिर्फ और सिर्फ महावीर इंटरनेशनल ही कर सकता है । रोटी बैंक भी एक नए तरह का आयाम है जो यह संस्था चला रही है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा ने तेरापंथ महिला मंडल की इस अभूतपूर्व कार्य की सराहना की और कहा कि विश्व में सबसे लंबी अहिंसा पद यात्रा करने वाले जैन धर्म के प्रचारक आचार्य महाश्रमण के नाम से फिजियोथेरेपी सेंटर को खोलने और उसे चलाने में महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन का योगदान सेवा कार्य को चार चांद लगाएगा । पार्षद कर्मवीर ने कहा कि उनके क्षेत्र में फिजियोथेरेपी सेंटर के खुलने से यहां के निवासियों को फायदा मिलेगा और उन्होंने महावीर इंटरनेशनल सेवा केन्द्र की गली का सुधार का आश्वासन दिया।
एमआईएसएफ के परियोजना निदेशक उमेश अरोड़ा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि विधायक धनेश अदलखा, विशिष्ट अतिथि पार्षद कर्मवीर बैसंला,तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता डागा ने सभी दान दाताओं का शॉल और फटके पहना कर स्वागत किया गया । समारोह के समापन पर तेरापंथ महिला मंडल फरीदाबाद शाखा की अध्यक्षा श्रीमती ललिता बेद ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के भावी अध्यक्ष प्रमोद सचदेवा, वर्तमान अध्यक्ष सुनील मस्ता, उपाध्यक्ष प्रेमिल जैन, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कन्हैया लाल बेद, बी जे पी के सघन कार्य करता अमित आहूजा, अलका भाटिया, फरीदाबाद रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरौत, पुरूषोतम सैनी, एक्यूप्रेशर उपचारक कृष्ट दयाल मिश्रा, फिजियोथैरेपिस्ट मोनिका भूटानी, आदि उपस्थित थे ।