होडल की अनाज मंडी में विधायक दीपक मंगला ने फहराया तिरंगा
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | देश के वीर सपूतों की गौरव गाथा को याद करके किया नमन, श्रृद्धा सुमन भी किए अर्पित : दीपक मंगला विधायक अनाज मंडी होडल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, सभी को दी हार्दिक बधाई शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, कार्यक्षेत्र से हटकर उत्कृष्टï कार्य करने वाले कर्मियों को दिए प्रशस्ति पत्र
होडल की अनाज मंडी में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही गरिमामयी ढंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पलवल के विधायक दीपक मंगला ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। इस 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक दीपक मंगला ने उपमंडलवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों व सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। दीपक मंगला ने कहा कि आज हम सभी देशवासी इन्हीं महान हस्तियों की कुर्बानियों की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश में आजादी का 78वां अमृत महोत्सव बड़े ही धमूधाम से मनाया गया। इसमें पूरे देश के लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेकर अपने घरों पर तिरंगा फहराकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को हरियाणा के अंबाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन आंदोलन खड़ा किया। जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देश भक्ति से हमारे देश की युवा पीढ़ी प्रेरणा हासिल करें। इसके लिए अंबाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें उन वीर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए, जिनकी बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हम अपने शहीदों के बलिदान का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। देश में अब अमृत महोत्सव के बाद मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया गया है, जिसमें ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांव के गौरव पट पर अंकित किए जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। विधायक दीपक मंगला ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके स्कूली छात्र छात्राओं ने परेड की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार जहां शहीद राजवीर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह,मार्किट कमेटी सचिव बिजेंद्र सिंह जगमोहन गोयल,रामकिशन सिकरइया, लाल सिंह गढ़ी,पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत ने मुख्य अतिथि दीपक मंगला का पगड़ी बांधकर फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।