बिजली अधिकारियों संग विधायक आफताब की बैठक

-लगातार बिजली, पानी की आपूर्ति के लिए प्रयास कर रहे विधायक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बीते हफ्तों लगातार तेज़ गति की हवाओं, तूफान से क्षतिग्रस्त हुए बिजली के खंभों के कारण बिजली बाधित हुई है जिसे लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों से दो चार होना पड़ा है।
शुक्रवार को नूंह विधायक ने एक बार फिर बिजली अधिकारियों संग बैठक कर कार्य की समीक्षा करते हुए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। बैठक में एक्सईएन, एसडीओ और कई जे ई मौजूद रहे इसके अलावा दर्जनों गांवों के जिम्मेदार लोग भी मौजूद थे।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बिजली बाधित होने की शिकायतें उन्हें कई गांवों से लगातार मिली हैं, पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होने के कारण पानी की भी आपूर्ति नहीं हो पाती इसलिए बिजली आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए।
विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तूफान और बेमौसम बारिश के कारण हाल ही में बिजली विभाग द्वारा दी जानकारी अनुसार 550 से अधिक बिजली खंभे और 60 से अधिक ट्रांसफॉर्मर गिर जाने के कारण बिजली बाधित हुई है। मौसम सही रहा तो एक हफ्ते में पूरी व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
बता दें कि विधायक आफताब अहमद बीते दो रोज पहले मेवली में नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आज विधायक को बिजली अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एक हफ्ते में मेवली सब स्टेशन को शुरू कर दिया जाएगा। विधायक आफ़ताब अहमद ने बताया कि मेवली, कोटला, आकेड़ा, मुरादबास, बाई, उंटका, मालब आदि गाँवों को पाँच फ़ीडर्स जो इस सबस्टेशन से संचालित होंगे से काफ़ी लाभ होगा। इस सब स्टेशन को रंगाला 220 केवी सब स्टेशन से ऊर्जा आपूर्ति होगी और नूंह सब स्टेशन पर ओवरलोड की समस्या कम होगी ।
बता दें कि 2019 में दोबारा विधायक निर्वाचित होने के बाद आफताब अहमद लगातार बिजली सबस्टेशन बढ़ाने की कोशिश में जुटे थे, अब उनकी मेहनत के परिणाम सामने आ रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीते दस साल में भाजपा सरकार ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया है और जनसंख्या बढ़ने के कारण मांग भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि रोजका मेव में 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण अबतक होना चाहिए था लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। मेवली सबस्टेशन बीते साल ही बनकर पूरा होना चाहिए था लेकिन अभी तक सुचारू रूप से चालू नहीं हुआ है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने व उसकी गुणवत्ता सुधारने में बीजेपी सरकार विफल रही है। आकेड़ा, मालब, दिहाना, देवला नंगली, जयसिंहपुर, कमरचंदका, कोंतलाका, गोलपुरी, सुड़ाका, मेवली, कोटला, बाई सहित दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति की क़िल्लत है।
बैठक के दौरान विधायक की मौजूदगी में ग्रामीण व नूंह के लोगों ने अधिकारियों को अपने इलाके की समस्याओं से अवगत करवाया और विधायक ने मौके पर अधिकारियों से समस्या का समाधान तत्परता दिखा कर करने के निर्देश दिए हैं।