विधायक आफताब ने ली लोक निर्माण विभाग बी एंड आर अधिकारियों की बैठक

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक आफताब अहमद ने कल शुक्रवार को जिला मुख्यालय नूंह पर लोक निर्माण विभाग बी एंड आर अधिकारियों की बैठक लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एस ई, एक्सईएन, एसडीओ आदि मौजूद रहे।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए जो पहले से ही फोरलेन नूंह से अलवर बोर्डर मंज़ूर है उसे लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है। नई सडकों, इमारतों जिन पर कार्य चल रहा था उनकी समीक्षा की गई है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह से अलवर बोर्डर फोरलेन, होडल से नूंह से पटोदा, होडल बडकली तिजारा, नूंह में बाईपास बनने, पचास अन्य सडकें बनने की बात पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई है। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लंबे समय से ये कार्य विलंबित है और उम्मीद है ये कार्य शुरू होंगे। आफताब अहमद ने बताया कि अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के कार्य के लिए साल के अंत तक का समय मांगा है। यूनानी मेडिकल कॉलेज आंकेडा के बंद पडे कार्य का मुद्दा आफताब अहमद ने उठाया, ये कार्य भी 2 महीने के अंदर दोबारा शुरू किया जाएगा। बता दें कि ये कालेज पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंज़ूर किया गया था।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि शहीद हसन ख़ान मेडिकल कॉलेज नल्लहड में नई बिल्डिंग बननी हैं और नूंह में सरकारी अस्पताल बनना लंबित है इस पर भी बैठक में विधायक ने चर्चा की है। नूंह शहर की सड़क बननी है, विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि काम के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य हो ताकि लोगों को सही मायने में लाभ मिल सकें। 

बता दें कि विधायक आफताब अहमद ने बुधवार को चंडीगढ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बैठक कर स्थानीय मुद्दों को उठाया था और उसी दिन मंत्री और विभाग के ए सी एस से भी मिले थे और अब लगातार दो दिन से स्थानीय अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं।

विधायक आफताब अहमद ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से जनता को दिक्कत पेश ना आए और अधिकारी मेहनत से काम करें। 

इस दौरान विधायक आफताब अहमद के अलावा विभाग के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *