मुख्यमंत्री से मिले विधायक आफताब, बोर्ड नतीजों सहित कई मुद्दे उठाए

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बुधवार को प्रदेश की राजधानी चंडीगढ में सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर बैठक की है।
विधायक आफताब अहमद ने बोर्ड की 12 वीं कक्षा के बेहद खराब नतीजों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री से निदान की मांग की है। विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कहा कि है कि मात्र 45 % छात्र छात्राएं ही सफल हो सके हैं, जिले के एकमात्र आकांक्षावान जिले के ये परीक्षा परिणाम शर्मनाक हैं। ऐसे नतीजे जिले में बेरोजगारी को ओर अधिक बढाने का काम करेंगे जो चिंताजनक है।
विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार को जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक गुणवत्तापूर्ण सुधार करने के लिए वर्तमान शिक्षकों के रिक्त पदों को बिना विलंब भरने, जिला, खंड स्तर पर अधिकारी नियुक्त करने, खराब नतीजों की समीक्षा मंडल आयुक्त स्तर के अधिकारियों से कराने, मेवात जिले में शैक्षणिक सुधार लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, कमजोर विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षा लगावाने, मेवात कैडर को सशक्त कर पूरी मजबूती से लागू करने की मांग की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक को सकारात्मक आश्वासन दिया है।
विधायक आफताब अहमद ने शहीद हसन ख़ान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्लहड, नूंह की दुर्दशा के संबंध में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात कर
वर्तमान हालत पर चिंता व्यक्त की। विधायक ने कहा कि यह कॉलेज जहाँ एक ओर प्रदेश के हजारों मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था का केंद्र है, वहीं दूसरी ओर आवश्यक संसाधनों की भारी कमी, खराब रख-रखाव और प्रशासनिक उदासीनता के कारण इसकी स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से
कॉलेज में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी, उपकरणों की खराब स्थिति, दवाओं का नियमित अभाव, गंदगी और स्वच्छता की दुर्दशा, तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में गिरावट जैसी समस्याएँ की बात उठाई। आफताब अहमद ने कालेज में अन्य विभाग विकसित करने का मामला भी उठाया। मुख्यमंत्री आफताब अहमद ने विधायक को सकारात्मक आश्वासन देते हुए सुधार का भरोसा दिया।
विधायक आफताब अहमद ने कॉलेज की स्थिति का उच्च स्तरीय निरीक्षण की रिपोर्ट साझा करने,
आवश्यक बजट एवं संसाधनों की तत्काल व्यवस्था करने, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण ईलाज का मुद्दा भी उठाया।
विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पंचायतों के विकास के लिए उचित धनराशि देने की मांग की है। इसके अलावा सभी पंचायतों में फिरनी आदि के टेंडर की बात भी रखी।
जानकारी के अनुसार विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से मेवात विकास बोर्ड की बैठक आयोजित करने की मांग भी रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
इस दौरान भीषण गर्मी में पीने के पानी की पर्याप्त उपलब्धता की बात विधायक द्वारा उठाई गई।