विधायक आफताब ने किया बस अड्डे का निरीक्षण
-दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी, राजस्थान के लिए बढ़ाई जाएं बसें
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शुक्रवार को नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शहर के बस अड्डे का निरीक्षण किया जहाँ कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत की। विधायक ने बस अड्डे की कार्यशाला, रैन बसेरा आदि का भी निरीक्षण किया।
विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी नूंह से 90 बसें संचलित हो रही हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में 11 साल पहले 100 से अधिक बसें संचालित होती थी। 11 सालों में यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जबकि बसों की संख्या बढ़ाने के बजाय कम की गई हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि यात्रियों की मांग है कि देश की राजधानी दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक, चंडीगढ़, यूपी और राजस्थान आदि के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाय ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़े।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि रोहतक, झज्जर, दिल्ली जाने वाले मरीजों की संख्या अधिक
होती है, इसलिए उन्हें दिक्कत पेश नहीं आएं, बसों की संख्या अधिक होनी चाहिए।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि महिला यात्रियों के लिए अलग प्रतिक्षा कक्ष स्थापित किया जाय, उन्हें भरोसा दिया गया कि एक हफ़्ते के अंदर महिलाओं के लिए अलग प्रतिक्षा कक्ष स्थापित कर दिया जायेगा।
नूंह रोड़वेज के जी एम कुलदीप ने बताया कि बस अड्डे की कार्यशाला में जल्द कार्य शुरू होगा।
विधायक आफताब अहमद ने सुलभ शौचालियों की सफाई व्यवस्था का भी जायज लिया।
इस दौरान विधायक आफताब अहमद यात्रियों से बातचीत करते हुए दिखे और पूछा कि किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है।
विधायक आफताब अहमद ने बेसहारा लोगों के लिए ठंड से बचाने के लिए बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
