पानी को लेकर विधायक आफताब ने ली अधिकारियों की बैठक, आपूर्ति के निर्देश

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद लगातार अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं ताकि भीषण गर्मी में लोगों की परेशानियां बढें नहीं। शुक्रवार को बढते तापमान को देखते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। बीते चार दिनों में ये उनकी अलग अलग अधिकारियों संग तीसरी बैठक है। शुक्रवार की बैठक पानी की समस्या को लेकर हुई जिसमें अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इस भयंकर गर्मी में लोगों को पानी की समस्या बिल्कुल न हो।

बैठक में ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव में पानी की समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अप्रैल के महीने में गर्मी का प्रकोप ज्यादा पड़ रहा है, इसी वजह से इसी हफ्ते में बिजली,पानी के अधिकारियों के साथ यह तीसरी बैठक की गई है, जिसमें अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इस भयंकर गर्मी में लोगों को बिजली और पीने के लिए पानी मुहैया कराया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इलाके में पीने के पानी की समस्या है जो गर्मियों में बढ जाती है, आए दिन लोगों की ज्यादातर यही शिकायतें होती है कि पीने का पानी पर्याप्त नहीं आ रहा। आंकेडा, मालब, मेवली, कोटला, अडबर, निजामपुर, सलम्बा, फिरोजपुर नमक, घासेड़ा सहित कई अन्य जगहों से पानी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होने की शिकायत मिल रही थी।

विधायक आफताब अहमद ने बताया कि नूंह के आसपास के गांवों के लिए नूरपुर परियोजना को फिर से शुरू किया गया है ताकि गांव में पीने के पानी की कोई दिक्कत परेशानी न हो, इस विषय में विधायक आला अधिकारियों व स्थानीय अधिकारियों संग बीते काफी समय से प्रयासरत थे। आंकेडा और मालब गांव में पानी अब पहुंच गया है, हफ्ते भर में आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है।

विधायक आफताब अहमद ने सुडाका आईबीएस, देवला नंगली, सतपुतियाका, अड़बर आदि में पानी आपूर्ति के मुद्दे को उठाया। उन्होंने एक सवाल के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर घर जल योजना का भाजपा सरकार का नारा खोखला और झूठा है, बार बार पानी आपूर्ति के मुद्दे विधानसभा में उठाने के बावजूद हालात अच्छे नहीं है लेकिन हम किसी भी सूरत में स्थानीय लोगों को पानी की दिक्कत पेश इस भयंकर गर्मी में नहीं आने देंगे।

 जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में एक्सईएन, एसडीओ, जेई सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे और विधायक का साफ निर्देश रहा कि लोगों को भयंकर गर्मी में पीने के पानी की कोई परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *