चंडीगढ़ में विधायक आफताब ने अधिकारियों से बैठक कर महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने आला अधिकारियों से बैठक कर इलाके के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। 

परिवहन विभाग के एसीएस राजा शेखर वूनडरू आई ए एस और अतुल द्विवेदी आईएएस यातायात नियंत्रक से मुलाकात में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि नूंह के छपेड़ा गांव में ड्राइविंग ट्रैनिंग स्कूल का निर्माण होना था लेकिन इसमें काफी विलंब हुआ है अब इसे बिना देरी किए निर्माण कराया जाए ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।

बता दें कि पूर्व की हुड्डा सरकार में छपेड़ा गांव में ड्राइविंग ट्रैनिंग स्कूल मंजूर किया गया था जिसके लिए जमीन भी आवंटित कर दी गई थी लेकिन 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद ये परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब एक बार फिर नूंह विधायक आफताब अहमद ने मामले को लेकर आला अधिकारियों से बैठक की है उम्मीद है अब कुछ शुरुआत हो। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि नूंह में ड्राइवरों की संख्या अधिक है और ये रोजगार का मुख्य साधन भी है इसीलिए यहां ड्राइविंग ट्रैनिंग स्कूल समय की मांग है।

परिवहन विभाग के एसीएस राजा शेखर वूनडरू आई ए एस ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द इस परियोजना को सिरे चढ़ाने की दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा उन्होंने विधायक को सकारात्मक जवाब दिया है।

वहीं पी डब्लू डी बी एंड आर और इरीगेशन के एसीएस अनुराग अग्रवाल आईएएस से मुलाकात कर

विधायक आफ़ताब अहमद ने 

 होडल नूंह पटौदा मार्ग, होडल पुनहाना बड़कली तिजारा मार्ग, पलवल नूंह मार्ग को फोर लेन करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर यातायात बढ़ा है वहीं सड़क दुरुस्त नहीं होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि नूंह अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग का फोर लेन कार्य नवंबर में शुरू होना था लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। विधायक आफ़ताब अहमद ने इसे जल्द शुरू करने के साथ साथ मालब और भादस गांव में बाईपास बनाने की मांग उठाई है। 

अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द सकारात्मक कारवाई शुरू कर दी जाएगी।

बैठक में सिंचाई विभाग की परियोजना जैसे बाढ़ नियंत्रण और सैम ग्रस्त की समस्या पर भी विस्तृत चर्चा हुई। विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि कई सालों से अत्यधिक बरसात से जलभराव के कारण फसल प्रभावित हो रही है और भूमि भी बंजर हो रही है। किसानों को दोनों समस्याएं तंग कर रही है, अब समय रहते हुए स्थाई रूप से समाधान करना चाहिए ताकि किसान को नुक्सान से बचाया जा सके।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को सकारात्मक जवाब देते हुए विश्वास दिलाया कि इस मामले में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed