विधायक आफताब ने ली अधिकारियों की बैठक
-ग्रामीण विकास कार्यों में रफ़्तार पर जोर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शुक्रवार को नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शहर के पुराने रेस्ट हाउस में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में तेजी लाई जाय। अगर जरूरत हो तो विधायक चंडीगढ़ में आला अधिकारियों से बैठक करेंगे।
विधायक आफताब अहमद संग बैठक में ऐडीसी, सीईओ, पंचायत राज, नगर परिषद नूंह के अधिकारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान नूंह विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और विधायक ने कहा कि इनमें किसी प्रकार की दिक्कत पेश ना आए। लंबित पडे विकास कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाय, अगर कहीं दिक़्क़त पेश आती है तो चंडीगढ़ में आला अधिकारियों संग बैठक की जाएगी।
बैठक में विधायक संग अधिकारियों के साथ साथ ग्रामीण लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँवों में विकास कार्यों में कहाँ क्या दिक्कत पेश आ रही है वहीं विधायक ने अधिकारियों से उनका समाधान करने के लिए कहा है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बैठक का उद्देश्य गाँवों के विकास कार्यों को रफ़्तार देना है जिससे चल रहे विकास कार्य तय समय सीमा में पूरे किये जा सकें। अगर कहीं दिक़्क़त आ रही है तो उन्हें जल्द दूर किया जा सके।
विधायक आफताब अहमद ने बताया कि नूंह हल्के में गांवों में अंबेडकर भवन, सामुदायिक भवन, विभिन्न वर्गों के लिए अलग अलग चौपाल, श्मशान, कब्रिस्तान की बाउंड्री, नए रास्तों का निर्माण, पुराने रास्तों की मरम्मत , तालाबों से जुड़े कार्य आदि ढ़ेरों विकास के काम गांवों व नूंह में चल रहे हैं।
वहीं अधिकारियों ने विधायक को आश्वाशन देते हुए कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जायेगा और ये सुनिश्चित किया जायेगा कि इसमें विलंब ना हो।
