विधायक आफताब ने सोहना में ली बिजली अधिकारियों की बैठक, समाधान के निर्देश

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को बिजली विभाग के सोहना में कार्यरत अधिकारियों की बैठक लेकर समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए कहा है। बैठक में एक्सईएन सोहना गौरव दहिया, एसडीओ सोहना मुकेश गौड, एसडीओ तावडू ब्रह्म प्रकाश, मुस्तकीम जेई, भगवान सिंह, देवी सिंह प्रधान, मोहम्मद यूसुफ आदि मौजूद थे। बैठक में विधायक ने मुख्य रूप से बिजली कार्यों को लेकर चर्चा की।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दिन प्रतिदिन मौसम गर्म हो रहा है और ऐसे में विद्युत आपूर्ति की कटौती होना ठीक नहीं है, इससे जनता को परेशानी हो रही है। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ही तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जाना विद्युत विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण है क्योंकि ऐसे मौसम में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना बेहद जरुरी है।
जनता को दिक्कतों से बचाने के लिए अधिकारियों को अगवत कराया गया है कि बिजली की किल्लत ना हो, इससे पानी आपूर्ति भी बाधित होती है जो समस्या को और बढा देती है।
विधायक आफताब अहमद ने सोहना से सटे
ग्रामीण क्षेत्रों व तावडू में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी फील्ड पर जाकर लोगों की समस्याएं समझें और निदान करें।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि आगे आगे गर्मी और अधिक बढेगी और बिजली की मांग में इजाफ़ा होगा इसलिए आज बैठक कर आदेश दिए गए हैं कि समस्या का निदान हो। तीन दिन पूर्व व
तीन महीने पहले भी बिजली अधिकारियों संग बैठक कर स्थिती सामान्य रूप से चले इसका संज्ञान लिया था। नूंह को बिजली आपूर्ति के विकास कार्य में देरी हुई है, मार्च तक इसे पूरा हो जाना था, वहीं रोजका मेव में 220 केवी सब स्टेशन को तैयार हो जाना था लेकिन विलंब हुआ है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बिजली मंत्री, आला बिजली अधिकारियों के साथ-साथ जरूरत पडने पर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी।
बैठक में विधायक आफताब अहमद ने तार बदलने, फीडर बाइफरकेट करने, स्टाफ की कमी पूरी करने, खराब ट्रांसफर बदलने, 33 केवी सब स्टेशन रोजका मेव, इंडरी, घासेड़ा में बीजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, सौर ऊर्जा को बढावा देने, बिजली बिल की समस्या का समाधान करने आदि पर विस्तृत रूप से बात हुई।
अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया की तत्काल पूरी तत्परता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।