विधायक आफताब ने डीसी को जल भराव के समाधान के लिए कहा, हालत देखने खुद मौके पर पहुंचे 

0

city24news@अनिल मोहनिया
नूंह | विधायक आफताब  अहमद ने रविवार को नूंह  शहर के लोगों की समस्याओं को उनके पास जाकर सुना और मौके से ही जिला उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान के लिए कहा। विधायक मुख्य रुप से शहर के कुछ हिस्से में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे जिसका मामला उन्होंने स्थानीय प्रशासन, चंडीगढ़ अधिकारियों के साथ साथ विधानसभा में भी उठाया था।

फिर आफताब अहमद ने कई अलग अलग जगह पहुंचकर स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान के लिए अधिकारियों को कहा।

वार्ड बारह, तेरह पलडी रोड पानी टंकी के समीप तालाब में अत्याधिक जल भराव के कारण स्थानीय लोगों के घरों व राहगीरों को आ रही समस्या के समाधान के लिए आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त को मौके से ही फोन कर निदान के लिए कहा। विधायक ने उपायुक्त से ना केवल कहा ब्लकि उन्हें  वीडियो भेज कर हालातों से अवगत कराया।

वहीँ जिला उपायुक्त ने विधायक को आश्वासन दिया कि तुरंत संज्ञान लेकर समाधान के लिए प्रयास शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा विधायक ने शहर की सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया जो संतोषजनक नहीं मिली। विधायक ने कई अन्य समस्याओं के समाधान के समाधान के लिए अलग अलग विभागों के अधिकारियों से कहा है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि शहर के सभी मुद्दों को जिला प्रशासन व उच्च अधिकारियों चंडीगढ़ के समक्ष फिर उठाया जाएगा।

इस दौरान शहर के जिम्मेदार लोग व महिलाएं  मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *