विधायक आफताब अहमद ने ली अधिकारियों की बैठक: बिजली की समस्या के समाधान के निर्देश

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को बिजली विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों एक्सईएन, एसडीओ आदि की बैठक ली। इसमें विधायक ने मुख्य रूप से बिजली और विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की। विधायक ने बिजली और पानी की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने के लिए कहा।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि विद्युत आपूर्ति की कटौती होना चिंता का विषय है, इससे जनता को परेशानी हो रही है। अप्रैल के दूसरे तीसरे हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने से जनता को दिक्कतों से दो चार होने से बचाने के लिए अधिकारियों को अगवत कराया गया कि बिजली पानी की किल्लत ना हो। नूंह शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्बाध व सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से निवेदन किया कि सभी अधिकारी फील्ड पर जाकर लोगों की समस्याएं समझें और निदान करें।

विधायक ने अधिकारियों से कहा कि आगे आगे गर्मी और अधिक बढेगी और बिजली की मांग में इजाफ़ा होगा इसलिए आज बैठक कर आदेश दिए गए हैं कि समस्या का निदान हो। तीन महीने पहले भी अधिकारियों संग बैठक कर स्थिती सामान्य रूप से चले इसका संज्ञान लिया था। नूंह को बिजली आपूर्ति के विकास कार्य में देरी हुई है, मार्च तक इसे पूरा हो जाना था, वहीं रोजका मेव में 220 केवी सब स्टेशन को तैयार हो जाना था लेकिन विलंब हुआ है। रोजका मेव सब डिविजन, पुन्हाना बनने के साथ साथ एस ई सब डिविजन पलवल ना बैठ कर नूंह बैठने की मांग पर बात हुई जोकि प्रदेश का सबसे बडा डिविजन है। 

विधायक आफताब अहमद ने नूंह जिले को पूरी बिजली मिले इसके लिए सौर उर्जा प्लांट स्थापित करने का आह्वान करते हुए अधिकारियों से कहा कि आज के समय में सौर उर्जा समय की मांग है, बढती बिजली मांग को ध्यान रखते हुए इसे स्थापित किए जाने के लिए कहा।

विधायक आफताब अहमद ने मेवली में 33 केवी सब स्टेशन पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार से जो भी मांग की जरूरत होगी उसे हर स्तर पर उठाया जाएगा। 

अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया की तत्काल पूरी तत्परता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *