विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बठक ली
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले में तपतपाती और झुलसाती हुई गर्मी से लोगों को बिजली और पानी की हो रही समस्याओं को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ नूंह के विधायक आफताब अहमद ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक कर जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही है।कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने नूंह के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बिजली विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार मेवात जिले में बिजली और पानी देने में असफल साबित हो रही है। आज लोगों को इस भारी गर्मी में बिजली और पानी की समस्यायों से जूझना पड़ रहा है। आफताब अहमद ने कहा कि विधानसभा से लेकर उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों के साथ नूंह जिले में बिजली और पानी की समस्यायों को लेकर कई बार बार आवाज उठाई है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा की नहरी पानी को लेकर भी उन्होंने कई बार मांग उठाई, लेकिन उन्हें मिलने वाला हक का पानी अभी भी नहीं मिल पा रहा है ।आफताब अहमद ने कहा कि यूपी सरकार ने फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल और नूंह जिले के किसानों को मिलने वाला पानी रोक दिया था, जिसको लेकर उन्होंने हरियाणा प्रदेश के मुख्य सचिव से मिलकर नहरों में पानी छुड़वाने की मांगी कि थी।विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार नूंह जिले के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में असफल साबित हो रही है आज लोग बिजली, पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।यहां के विधायकों द्वारा विधानसभा में भी बार-बार आवाज उठाने पर भी उनका समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस तपतपाती और झुलसती गर्मी में नूंह जिले के लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की नहरों में पानी न आने से भी किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नहरों में पानी न आने के कारण आज नूंह जिले के गांवों में बने तालाब भी सुख रहे हैं। जिससे पशु और पक्षियों को भी काफी परेशानियां हो रही हैं।आज लोगों को अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं।