पत्रकार कौशल सिंगला के निधन पर विधायक आफताब अहमद ने जताया शौक 

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिंगला पुत्र रामकिशन पिनगवां की सड़क हादसे में मौत को दर्दनाक और दुखद बताते हुए नूंह कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने परिजनों से सोमवार को मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाई। 

बता दें कि 52 वर्षीय कौशल सिंघला पत्रकार का राजस्थान के दौसा जिले में सड़क हादसे में निधन हो गया था। हादसे में सरपंच मनोज कुमार एवं शोभा पटेल घायल हो गए। कौशल सिंगला ने करीब एक, डेढ़ दशक तक दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, गुड़गांव टुडे, नवोदय टाइम्स इत्यादि समाचार पत्रों में बेबाकी की से रिपोर्टिंग की।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि कौशल सिंघला एक सुलझे हुए पत्रकार थे और समाज निर्माण में उनकी भूमिका सकारात्मक थी। इलाके के सभी वर्गों की समस्याओं को वो अपनी कलम से अखबार के द्वारा उठाने का काम करते रहते थे। उनके निधन से उनके परिजनों को तो झटका लगा ही है बल्कि पत्रकारिता को भी नुकसान पहुंचा है। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में वो परिजनों संग खड़े हैं , होनी को कोई टाल नहीं सकता है पर पीड़ित परिवार के साथ उनकी दुआएं हैं। विधायक ने घायलों के जल्द सेहत लाभ की कामना की है।

इस दौरान विधायक आफताब अहमद के साथ कांग्रेस नेता और पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास के पुत्र जावेद अहमद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *