मिशन बुनियाद की जिला स्तरीय लेवल 2 की परीक्षा 28 जनवरी को

0

लेवल वन की परीक्षा में 630 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा शिक्षा विभाग की और से चलाये जा रहे मिशन बुनियाद चयन हेतु लेवल-1 परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमे नूह जिले के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों से 2296 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 630 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जिसमे 279 लड़किया और 349 लड़के पास हुए।

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने बताया कि अब ये विद्यार्थी 28 जनवरी 2025 को मिशन बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा में बैठेंगे जोकि जिला स्तर पर होगी जिसके लिए ज़िले में दो परीक्षा केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह-2 (पुराना मेवात मॉडल) बनाए गए हैं।लेवल- 2 के विभागीय निर्देशानुसार विद्यार्थी अपने साथ लेवल-ं2 एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, दो पेन, पासपोर्ट साइज फोटो ओर पानी बोतल साथ लेकर आना है। मिशन बुनियाद के अंतर्गत कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है ।

इस कार्यक्रम का उदेश्य बच्चों के बीच में एक स्वतंत्र, सकारात्मक और प्रतिस्परधी भावना को बढ़ाना ताकि वह अपने आगामी जीवन की चुनौतियों का सामना कर सके । जिले में पांच बुनियाद सेंटर राजकीय स्कूलों में चलाये जा रहे है इन बुनियाद सेंटर पर 9वीं और 10वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ साथ हरियाणा सुपर100 प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करवाई जाती है जिसमें विद्यार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड level-2 साथ लेकर जाना होगा।

आर्य ने बताया कि ये चयनित विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद सेंटर पर दो वर्ष के लिए पढ़ाई करेंगे बुनियाद सेंटर पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को स्टेशनरी, वर्दी व परिवहन यात्रा भत्ता तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *