मिशन बुनियाद और सुपर 100 सरकार की महत्वपूर्ण पहल – परमजीत चहल
मिशन बुनियाद, सुपर 100 के लिए तावडू खंड में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला शिक्षा विभाग नूंह द्वारा तावडू खंड के आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावला में मिशन बुनियाद व सुपर 100 के अंतर्गत विकल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विकल्प फाउंडेशन से धीरज शर्मा ने की तथा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार तावडू खंड शिक्षा अधिकारी एवं तहसीलदार अजय कुमार रहे । सेमिनार में तावडू खंड के 64 विद्यालयों के तीन- तीन छात्रों उनके अभिभावकों तथा विद्यालय मुखियाओं व अध्यापकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बुनियाद कार्यक्रम के जिला कोर्डिनेटर रामकिशन आर्य ने मिशन बुनियाद व सुपर 100 के नामांकन, नियमों व उनसे संबंधित सभी जानकारी के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने कहा मिशन बुनियाद के नामांकन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तथा सुपर हंड्रेड के नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है । इसके लिए आगे तीन चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन के अश्विनी यादव ने बताया कि बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है इसके लिए प्रदेश में 103 बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं तथा 206 सेटेलाइट कक्षा कक्ष कार्यरत हैं। वहीं जिले में पांचों खंडों में चार बुनियाद केंद्र चलाए जा रहे है, उन्होंने सभी छात्रों से फीडबैक प्राप्त की। फाउंडेशन से धीरज शर्मा ने बुनियाद व सुपर 100 कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि डीईओ चहल ने बताया कि छात्रों की शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने के लिए बुनियाद स्कीम के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है। डीईओ ने मिशन बुनियाद और सुपर 100 की सराहना की और इसे सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में सैकड़ों बच्चे इस कार्यक्रम से लाभ उठा रहे हैं और वह अधिक से अधिक बच्चों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके प्रथम चरण की परीक्षा में सभी छात्रों की भागीदारी आवश्यक है। यह मिशन ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए शुरू किया है। उन्होंने सभी छात्रों से फीडबैक प्राप्त की। यह मिशन ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए शुरू किया गया है जिनके पास संसाधनों का अभाव है। खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क कोचिंग दी जाती है इसके साथ-साथ यात्रा भत्ता , किताबें, ड्रेस, बैग आदि निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। बच्चों को स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए । खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया और अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन के लिए छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को प्रेरित किया। खंड शिक्षा विभाग की ओर से पूजा बीआरपी व दिनेश कुमार ने पूरी व्यवस्था की देखरेख की। मिशन बुनियाद की छात्राओं ने संस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वीडियो के माध्यम से बुनियाद में चयनित छात्रों के अनुभव को शेयर किया गया ताकि अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा ले सकें।