मिशन बुनियाद की परीक्षा 24 दिसंबर को

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से मिशन बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत सुपर-100 कार्यक्रम में राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। वहीं मिशन बुनियाद के तहत विद्यार्थियों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। आज खंड पुनहाना के एमडीएम पब्लिक स्कूल में खंड पुनहाना के बच्चों और अभिभावकों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब 24 दिसंबर को बुनियाद लेवल वन की पहली परीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी पुनहाना संजय सिंह रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है जो बच्चा प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने आप को निखारेगा वहीं आगे जाकर सफलता प्राप्त करेगा। सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मिशन बुनियाद और सुपर 100 एक महत्वपूर्ण मंच दे रहा है इसमें अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेना चाहिए। 

जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया विभाग द्वारा विद्यार्थियों और बच्चों को जागरूक करने लिए खंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों का भी अधिक रुझान देखने को मिल रहा है। अभी तक जिले से 3104 बच्चों ने अपना पंजीकरण करवा दिया गया है। 20 दिसंबर तक बुनियाद परीक्षा व 28 जनवरी तक सुपर-100 के लिए इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। मिशन बुनियाद में पंजीकरण के लिए आठवीं कक्षा व सुपर-100 के लिए 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला विद्यार्थी आवेदन कर सकता है। इस दौरान डीएसएस रामकिशन, बीईओ पुनहाना वीरेंद्र गुप्ता, स्कूल निदेशक नरेश खरबंदा सहित अन्य उपस्थित रहे। 

खंड अनुसार मिशन बुनियाद पंजीकरण।

फिरोजपुर झिरका-777

तावडू – 730

नूंह – 661

पुन्हाना-462

नगीना-474

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed