बिजली संसाधनों में सुधार के लिए मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों संग की बैठक

–बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए निर्देशों को शीघ्र अमल में लाएं अधिकारी: राजेश नागर
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने आज अपने निवास भतोला पर बिजली संबंधी शिकायतों को दूर करने और आपूर्ति में सुधार के लिए बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट कहा कि बिजली संबंधी शिकायतों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए अधिकारी तैयार रहें और बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए भी आवश्यक संसाधन विकास के प्रोजेक्ट बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सुविधा देने के लिए तैयार है, इसमें प्रशासन सहयोग करे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी जानबूझकर लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को फील गुड कराने के लिए शासन और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं । यही कारण है कि जनता को भाजपा का राज अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि संसाधन सुधार के क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़े हैं लेकिन अभी और सुधार की गुंजाइश है।
मंत्री राजेश नागर ने अपने पास आईं शिकायतों के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए निर्देश दिए। वहीं अन्य शिकायतों के मामले में संसाधन विकसित करने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल, कार्यकारी अभियंता पंकज पवार, एसडीओ बदरौला अंकित मित्तल, एसडीओ खेड़ी सुनील चावला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।