राज्यमंत्री राजेश नागर ने महिन्द्रा की बहुचर्चित गाड़ी एक्सईवी 9ई और बीई 6 का अनावरण किया
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/444800fc-70bb-4aac-9e3c-c77fbd907c98-1024x674.jpg)
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। महिन्द्रा एण्ड महेन्द्रा की नई बहुचर्चित गाड़ी एक्सईवी 9ई और बीई 6 का अनावरण मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में खाद्य एंवं आपूर्ति राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) राजेश नगर द्वारा प्राईम आटोमोबाईल कंपनी वाईएमसीए चौक पर अपने शुभ हाथो से किया। इससे पहले शोरूम में पधारने पर मंत्री राजेश नागर का स्वागत प्राइम ऑटोमोबाइल्स के डाइरेक्टर गीतांजलि सिंह, वाइस प्रेसडेंट अर्जुन बानी एवंं सतेंद्र अधाना ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया। इसके उपरांत गणमान्य लोगोंं द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके पश्चात दोनों गाडिय़ों का अनावरण रंग बिरगी आतिशबाजी के साथ भव्य रूप से किया गया। जैसे ही नई गाडिय़ों का अनवारण हुआ कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहको ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी को महिंद्रा से आये हुए एरिया सेल्स मैनेजर शुभम कोगटा ने इन गाडिय़ों के बेहतरीन फीचर्स जैसे ग्रूव मी फंक्शन, 16.2 मिलियन कलर कॉम्बिनेशन के साथ इनफिनिटी रूफ,एडीएएस लेबल 2++, ऑटो पार्किंग, पैरेलल पार्किंग, डैशबोर्ड पर तीन टचस्क्रीन एंड्रॉइड स्क्रीन, स्नैप ड्रैगन 8295 सुपर-फास्ट प्रोसेसर से अवगत कराया। उन्होनें बताया कि इन गाडय़िों की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू हो रही है। इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मंहिद्रा के वाहनों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि इन वाहनों की क्वालिटी बेहतरीन है और इसकी मेटींनेस कास्ट भी नामात्र होती है। उन्होनें कहा कि मुझे विश्वास है कि इन दोनों गाडिय़ों की विदेशी लुक और जबरदस्त फीचर्स लोगों के दिमाग पर अमिट छाप छोड़ेगें और वे इसे खरीदने में देर नहीं लगाएगें। को इस अवसर पर 200+ कस्टमर्स भी इस उद्घाटन के गवाह बने और सबने इस भव्य उद्घाटन की सराहना की और दोनों गाडय़िों से वे बहुत प्रभावित हुए। अंत में कंपनी के वाइस प्रेसडेंट अर्जुन बानी ने इस समारोह में आये हुए लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया और समारोह का समापन किया।