राज्यमंत्री राजेश नागर ने बताई राशनकार्ड धारकों की हरियाणा में स्थिति
समाचार गेट/संजय शर्मा
चंडीगढ़। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अक्टूबर 2024 में प्रदेश में राशन कार्डों की कुल संख्या 51,72,270 थी। राज्य मंत्री श्री राजेश नागर आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्तरा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड की दो केटेगरी हैं यानि प्राथमिकता परिवार (गरीबी रेखा से नीचे – बीपीएल) और अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)।
नागर ने सदन को बताया कि अक्टूबर 2024 में इनमें प्राथमिकता वाले परिवार अर्थात गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार के कुल राशन कार्डों की संख्या 48,79,423 थी। अन्तोदय अन्न योजना (एएवाई) के अंतर्गत कुल राशन कार्डों की संख्या 292,847 थी। इस प्रकार अक्टूबर 2024 में प्रदेश में राशन कार्डों की कुल संख्या 51,72,270 थी।
