पंचायत एवं सहकारिता राज्य मंत्री महीपाल ढाडा ने पहुंचे नूंह की अनाज मंडी

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | हरियाणा सरकार के पंचायत एवं सहकारिता राज्यमंत्री महीपाल ढाडा का नूंह की अनाज मंडी में भाजपा कार्यकर्ता व नताओं ने फूल माला के साथ स्वागत किया।नूंह पहुंचने पर पंचायत मंत्री ने कहा कि आज जिले के कई गांव के सरपंचों का निमंत्रण था जिस पर मैं आज यहां पर आया हूं। पंचायत मंत्री ने कहा की कल मुख्यमंत्री की इसी अनाज मंडी में रैली है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा सीट के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसबार भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बड़ा टारगेट रखा है अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व चौटाला के लोग मिलीभगत करके आपस में तालमेल बैठा कर कैंडिडेट के साथ 400 पर वाली बात को न करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना यह प्रयास करेंगे उतने ही इस प्रयास में उलझते हुए चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को पता हे कि इस देश में कोई दूसरा ऐसा नेता नहीं है जिस पर विश्वास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर नेता को लग रहा है कि मैं राजनीति में किस जमा रहूं और मेरा परिवार राजनीति में कैसे बचा रहे। उन्होंने कहा कि मोदी के इस तूफान के सामने सब के सब ध्वस्त हो जाएंगे और 400 पर पर देश को बहुत सारी ऐसी उम्मीदें जो मर गई थी ऐसी उम्मीदें जिनके बारे में कांग्रेस में अन्य दल सोचते भी नहीं थे वह सारे के सारे अब पूरे होने वाले हे। उन्होंने कहा कि कभी किसी कांग्रेस के नेता या अन्य दल के नेता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है या भारत को विकसित देश बनाना है पहली बार 140 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से और देश लोगों के सुझाव लेने के बाद यह तय किया गया कि हम लोग भारत को विकसित भारत बनाएंगे और उसके लिए लोगों से सुझाव लगे हमारी एक सुझाव पेटी के साथ गाड़ी देश के हर गांव में गई हे लोगों ने उसमें अपने सुझाव दिए हम उन्हें सुझावों के आधार पर एक पूरा रोड मैप तैयार किया है इस रोड मैप के आधार भारत को विकसित भारत बनाएंगे कुछ नेता चीखेंगे चलाएंगे क्योंकि उन्हें10 साल हो गए हैं राजनीति से अलग रहते रहते उन्हें ललक और भूख बहुत ज्यादा बढ़ गई है इस भूख का इलाज जनता के पास है इनको जमा कर रोटी खिलाएगी एक उंगली के साथ क्योंकि जनता की उंगली में इतनी ताकत है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटा है अब जनता उंगली से कमल का बटन दबाकर ठीक करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *