भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फ्लाई ओवर ब्रिज के उद्घाटन किए
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल ,केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज होडल के गांव गांव मित्रोल-औरंगाबाद व गांव मुंडकटी से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर बनने वाले फ्लाईओवर का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा भी मौजूद थे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 234 करोड़ रुपए के टेंडर पास किया गया है। जिसमें से मित्रोल-औरंगाबाद ओवरब्रिज के निर्माण पर 55 से 60 करोड़ तथा मुंडकटी पर बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण पर करीब 30 से 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जबकि 150 करोड़ रुपए की लागत से बल्लभगढ़ फ्लाईओवर को चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इन गांवों में अंडरपास न होने के चलते हाईवे पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी, लेकिन अब इन अंडरपास के निर्माण के बाद इन गांवों के ही नहीं अपितु आस-पास के काफी गांवों के लोगों को सुविधा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगामी पांच महीने में शुरू कर दिए जाएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जो काम पिछले 50 वर्षों से नहीं हुए थे वह विकास कार्य पिछले कुछ सालों में पूरे कर दिए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए जा रहे हैं। शिक्षा,स्वास्थ्य,सडक़,फ्लाईओवर सहित सभी दिशाओं में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। सभी विकास कार्य तीव्रता से पूर्ण करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव बंचारी में दस करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा तथा मुंडकटी पर दो करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से जाट भवन का निर्माण भी किया जाएगा।