ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान मंत्री बनवारी लाल ने डीटीपी को रिश्वत के आरोप में किया निलंबित

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल

पलवल | हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को पलवल जिला सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक ली। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला,होडल विधायक जगदीश नायर,हथीन विधायक प्रवीण डागर,जिला उपायुक्त नेहा सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में 14 शिकायतें रखी गई जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही हल कर दिया गया जबकि एक शिकायत के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ग्रीवेंस की बैठक में रखी गई शिकायतों 

को क्रमवार तरीके से सुनकर उनका समाधान किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में बिजली विभाग,पीडब्ल्यूडी,पब्लिक हेल्थ से संबंधित शिकायतों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर डीटीपी को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अभिभावकों को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की बजाय सरकारी स्कूलों में भेजना चाहिए। बरसात का मौसम चल रहा है। इसलिए शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए निर्देश दिए गए है ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *