खनन माफिया पुलिस को देख भाग निकले
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह| पुलिस की चौकसी के बाद भी अवैध खनन करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। हरियाणा राज्य परिवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह के इंचार्ज इंस्पेक्टर सूरजमल की टीम ने एक बार फिर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। टीम ने फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव धमाला के पास रोड पर पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। वहीं पुलिस टीम को देख कर दोनों ट्रैक्टरो के चालक अपने ट्रैक्टरो को खेतो में लेकर भाग गए और चलते हुए ट्रैक्टरो से कूदकर भाग निकले। पुलिस चौकी हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो नूंह की टीम ने पीछा करते हुए ट्रैक्टरो को जब्त कर फिरोजपुर झिरका थाने में रखवा दिया। साथ ही माईनिंग विभाग द्वारा सीज करवाया दिया।
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो चौकी नूंह के इंचार्ज इंस्पेक्टर सूरजमल ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एडीजीपी डा ए.एस चावला, एसपी विजय सिंह जाखड, एसपी ताहिर हुसैन और डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम काम कर रही है। इसी कड़ी में अवैध खनन करते दो ट्रैक्टरो को जब्त किया है। इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला नूंह में अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिले में अवैध खनन की सूचना मिलते ही टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने आमजनों से अपील है कि इस संदर्भ में टीम को सूचना दे ताकि अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।