माइनिंग विभाग ने तीन गांव में चलाया पौधरोपण अभियान

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | जिले के माइनिंग विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत सागरपुर, मंधावली व चांदपुर गांवों में स्कूलों में पौधरोपण किया गया। माइनिंग अधिकारी कमलेश व उनके अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों और ग्रामीणों ने करीब1000 पौधों का पौधारोपण करके इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया। माइनिंग अधिकारी कमलेश ने कहा कि शहरीकरण एव बढ़ते औद्योगिकिकरण के कारण भारी मात्रा मे पेड़ों को काटा जा रहा है। जिससे प्रदूषण मे बढ़ोतरी के साथ साथ पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण कम करके पर्यावरण को ठीक करने की मुहिम व धरा को हरा भरा बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम मुहिम की शुरुआत की गई है।  उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पौधरोपण के साथ साथ इनके रखरखाव के लिए भी कहा और ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि वे और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर धरा को हरा भरा  व पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त बनाएं। इस अवसर पर माइनिंग विभाग के एकाउंटेंट चंद्रशेखर शर्मा, मंधावली गांव के सरपंच बृजेश शर्मा,  जोगेेंद्र डागर, रजत कौशिक, अरुण डागर,  केशव कौशिक, महेश कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *