कनीना क्षेत्र में 20 हजार हैक्टेयर रक्बे में खडी बाजरे की फसल
-समय-समय पर बारिश होने से बंपर पैदावार होने की उम्मीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ अजय यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में करीब 33 हजार हैक्ेटेयर कृषि योग्य भूमि में से अनुमानित 20484 हजार हैक्टेयर भूमि में ज्येष्ठ माह में बिजाई किया गया बाजरा, 116 हैक्टेयर में गवार, 8114 हैक्टेर भूमि में कपास तथा 674 हैक्टेयर रक्बे में हरे चारे की खेती गई है। समय-समय पर बारिश होने के बाद क्षेत्र में खरीफ फसल में फायदा हुआ है। बुधवार को क्षेत्र में 9 एमएम बारिश होने से बाजरे की बंपर पैदावार का अनुमान है। उन्होंने बताया कि अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। किसान फसल सिंचाई में ऐतिहात बरतें।
दूसरी ओर कनीना में दुकानदारों द्वारा नाले के साथ मिट्टी का भराव करने के कारण बारिश का पानी सडक पर जमा हो रहा है जिससे सडक खंडित होने लगी है। ईधर उन्हाणी के रामपुरी रजबाहे के लीकेज साइफन से सडक मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। सडक में बने गड्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं।