कनीना में 18 हजार हैक्टेयर रक्बे में खडी बाजरे की फसल

-समय-समय पर बारिश होने से बंपर पैदावार होने की उम्मीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ अजय यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में करीब 33 हजार हैक्ेटेयर कृषि योग्य भूमि में से 18 हजार हैक्टेयर भूमि में ज्येष्ठ माह में बिजाई किया गया बाजरा, 6 हजार हैक्टेयर में गवार 7 हजार हैक्टेर भूमि में कपास तथा 98 हैक्टेयर रक्बे में मंूग की खेती गई है। समय-समय पर बारिश होने के बाद क्षेत्र में खरीफ फसल में फायदा हुआ है। बाजरे की बंपर पैदावार का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बारिश की संभावना बनी हुई है।
दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग की ओर से वर्ष 2024 कनीना से उन्हाणी तक सडक के दोनों ओर किए गए नाला निर्माण का फायदा अभी तक नहीं मिलने लगा है। अटेली मोड टी-प्वाईंट तथा रेवाडी रोड टी-प्वाईंट पर नाले की कनेक्टिविटी नहीं होने तथा बारिश के पानी को नाले में जाने का रास्ता न मिलने के कारण सडक पर जलभराव की समस्या खडी हो रही है जिससे सडक खंडित होने लगी है। ईधर उन्हाणी के रामपुरी रजबाहे के लीकेज साइफन से सडक मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिससे हादसों की संख्या भी बढती जा रही है।
कनीना-गुढा में खडी बाजरे की फसल।