कनीना मंडी में बाजरे की आवक जारी

0

-माहभर में 5306 किसानों ने 162137 क्विंटल बाजरा बेचा
-सरकारी खरीद न होने से प्राइवेट एजेंट 1950 रुपये की दर से कर रहे खरीद
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना |  कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में दीपावली के बाद भी बाजरे की आवक जारी है। किसान बाजरे से लदे वाहन लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। जिनके गेट पास जारी कर प्राइवेट एजेंट बाजरे की खरीद कर रहे हैं। बीती 23 सितंबर से शुरू हुई बाजरे की खरीद अब तक जारी है। सरकारी न होने की वजह से मंडी में करीब 15 एक्टिव प्राइवेट खरीद एजेंट 1850 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद कर रहे हैं। 23 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर तक 5864 किसानों के 181366 क्विंटल बाजरे के गेट पास जारी किए। जिनमें से 5306 किसानों की ओर से 162137 क्विंटल बाजरा बेचा गया। ईधर बाजरा खरीद के लिए प्रारंभिक रूप से नियुक्त की गई एजेंसी हैफेड के अधिकारी बदरंग होने की वजह से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं कर पा रहे हैं। उनकी ओर से रेवाडी लैब में बाजरे के सैंपल भेजे जा रहे हैं। जो गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। ईधर नयी आनाज मंडी में खरीद होने से किसान परेशान हैं। कुछ गावों के किसानों ने पुरानी मंडी में भी बाजरे की खरीद शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि कनीना-अटेली मार्ग पर रेवाडी-बीकानेर ब्रॉडगेज रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कार्य किये जाने के चलते किसान परेशान होकर ग्रामीण लिंक मार्गों से नयी आनाज मंडी में पहुंच रहे हैं। परेशान किसानों ने एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत से पुरानी मंडी में भी बाजरे की खरीद करने की मांग की है। दूसरी ओर किसान खेत खाली कर रबि फसल की बिजाई की तैयारी करने में जुट गए है। सरसों की बिजाई लगभग की जा चुकी है जबकि गेहूं की बिजाई के लिए खेत तैयार किए जा रहे हैं।
मार्केट कमेटी कनीना के सचिव मनोज पाराशर ने बताया कि सरकारी खरीद न होने पर बाजरे की प्राइवेट खरीद की जा रही है। प्राइवेट एजेंसी 1850 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीद कर रही है। मंडी में आने वाले बाजरे के मंडी सुपरवाइजर की ओर से गेट पास जारी किए ा रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए मंडी में पेयजल व बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है।    
कनीना-कनीना मंडी में आ रहे बाजरे का दृष्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed