बवानिया में ईंट भट्ठे पर कार्य करने वाले मजदूरों द्वारा मारपीट करने से प्रवासी महिला की मौत

0

-पुलिस ने आरोपी मुन्ना व राजेश सहित तीन अन्य के विरूध किया हत्या का केस दर्ज  
City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | बवानिया में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों में हुए आपसी झगडे में घायल हुई एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में सचिन कुमार निवासी रायपुर, दलपतपुर थाना अतरोली, जिला अलीगढ, यूपी ने कनीना सदर थाने में दी शिकायत में कहा कि वह पिछले 4 माह से अपने पिता महासिंह, माता सुनहरा देवी, आकाश, सुशील निरंजन, चरन सिंह व सुखबीर सिंह के साथ बवानिया में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी का कार्य कर रहा है। बीती 12 मार्च की रात्री के समय मुन्ना व राजेश वासी नरोरा पावर प्लांट सहित इनके तीन रिश्तेदारों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उनकी माता सुनहरा देवी को ईटों से चैट मारी जिससे वह गंभीर रूप् से घायल हो गई। घायल को उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ में दाखिल कराया जहां चिकित्सकोें ने प्राथमिक उपचार कर उसे पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रैफर कर दिया। रोहतक में उपचार के दौरान उनकी माता ने दम तोड दिया। पुलिस ने महिला ने शव का पंचनामा करवा कर परिजनों को सौंप दिया। सचिन की शिकायत पर पुलिस ने क्राईम एक्सपर्ट के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना कर हत्या के आरोपियों मुन्ना, राजेश व तीन अन्य के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *