बस से गिरकर प्रवासी मजदूर की मौत, सीट नई मिलने पर दरवाजे पर खड़ा था
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। रेवाड़ी रोड पर चलती बस से गिरने की वजह से बिहार की एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है। वह अपने दोस्त के साथ यहां से अपने बिहार के गांव जाने के लिए दिल्ली कि बस में सवार हुआ था। रेवाड़ी रोड पर चलती बस से नीचे गिर गया। जिसके कारण लगी चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक दोस्त के बयान पर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के सुपौल जिला प्रतापगढ़ निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह तथा उसका दोस्त नारनौल में मजदूरी का काम करते थे। गत दिवस वह अपने दोस्त मिथलेश मुखिया के साथ बिहार जाने के लिए नारनौल बस स्टैंड से दिल्ली की बस में सवार हुए थे। सीट नहीं मिलने के कारण उसका दोस्त मिथलेश पीछे वाले दरवाजे के पास खड़ा हो गया था। बस अड्डा से करीब एक किलोमीटर आगे बस चालक ने बहुत तेज गति से बस चला दी। उसके बाद उसने एक दम से ब्रेक लगा दिए।जिसकी वजह से उसका दोस्त मिथलेश बस से नीचे गिर गया। सवारी के बोलने पर चालक ने बस को रोका। उसने अपने दोस्त को उठाया। पास के होटल वालों ने डायल 112 पर फोन कर दिया।
मौके पर पुलिस आ गई तथा उसके दोस्त को बिठाकर सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां से मिथलेश को गम्भीर चोटों के कारण हायर सेंटर कर दिया। वह मिथलेश को लेकर पीजीआई रोहतक लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान मिथलेश की मौत हो गई।