क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की रहेगी पैनी नजर : धीरेन्द्र खडग़टा
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह | गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र की सामान्य पर्यवेक्षक डा. दिलराज कौर की उपस्थिति में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने सामान्य पर्यवेक्षक को बताया कि जिला में कुल 37 लोकेशन है, जहां पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। इन 37 लोकेशन के अंतर्गत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के कुल 76 मतदान केंद्र आएंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा की उपस्थिति में विडियों काफ्रैंसिंग के माध्यम से नूंह जिला के लिए नियुक्त किए गए सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। माइक्रो आब्जर्वर को उनके कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। चुनाव की शुचिता, निष्पक्षता व समयबद्घता को बनाए रखना होगा। माइक्रो ऑब्जर्वरस को मतदान शुरु होने से पहले अपने एरिया में पहुंचना होगा और क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखनी होगी। माइक्रो ऑब्जर्वर को यह देखना होगा कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्वक चल रही है या नहीं। मॉक पोल के दौरान भी माइक्रो आब्जर्वर को मौजूद रहना होगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर पर मतदान केंद्रों पर कडी निगरानी रखने की जिम्मेदारी रहती है। इस दौरान वे देखते हैं कि मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चल रही है या नहीं। माइक्रो ऑब्जर्वर इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि मतदान के बाद ईवीएम सील हुई है या नहीं। मतदाता की उंगली पर चुनावी स्याही लग रही है या नहीं आदि पर अपनी नजर रखते हैं। माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्र पर कोई गड़बड़ी होती नजर आती है तो वो इस बात की जानकारी तुरंत जनरल ऑब्जर्वर व रिर्टनिंग अधिकारी को देता है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती है।