भारत कों सामाजिक सौहार्द का संदेश देगा मेवात :-फजरुद्दीन बेसर

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | वंदे सरदार एकता पदयात्रा के आठवे दिन मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रनरियाला से यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया गया। मुकेश वशिष्ठ मीडिया को-ऑर्डिनेटर मुख्यमंत्री, ज़िला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद, पूर्व मंत्री आज़ाद मोहम्मद नें हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

 इसके उपरांत यात्रा सुलेला,राजोली,पालड़ा, सुलेला मोड़, शहीद स्मारक फ़िरोज़पुर झिरका,लाला कुआ चौक,रंगाला होते हुए धमाला पहुंची।जहाँ आठवे दिन की पदयात्रा का समापन हुआ। पूरे मार्ग में पदयात्रा को सभी गाँवों में भारी जनसमर्थन,उत्साहपूर्ण स्वागत और भव्य व्यवस्था देखने को मिली। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने यात्रा का माल्यार्पण, पुष्पवृष्टि व जयघोष के साथ स्वागत कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। रामलीला कमेटी फिरोजपुर झिरका द्वारा रामलीला मैदान में वंदे एकता पदयात्रा का भव्य सम्मान समारोह किया गया। जिसमें सभी पदयात्रियों का स्वागत किया गया।मेवात के वरिष्ठ समाजसेवी फजरुद्दीन बेशर नें कहा कि मेवात भारत कों सामाजिक सौहार्द का संदेश देगा।और “वंदे सरदार एकता पदयात्रा में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेवात का उत्साह, युवा शक्ति और यहां का बदलता विकास मॉडल देखकर विश्वास बढ़ता है।

 रामलीला मैदान के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन नें कहा कि पिछले 70 सालों में मेवात को उसके जनप्रतिनिधियों ने विकास से ज़्यादा उपेक्षा दी है। बेरोज़गारी बढ़ती गई, शिक्षा पिछड़ती गई और युवा आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मेवात जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को लगातार नज़र अंदाज़ किया गया। रामलीला कमेटी फिरोजपुर झिरका के संरक्षक आजाद मोहम्मद ने कहा कि “वंदे सरदार एकता पदयात्रा मेवात में एक नई आजाद मोहम्मद ऊर्जा और सकारात्मक माहौल लेकर आई है। कि युवाओं के लिए ये पदयात्रा वरदान साबित होंगी।इस अवसर पर नसीम अहमद पूर्व विधायक,रमेश मनुवास,जाहिद हुसैन बाई, राजकुमार चूटानी,सुरेंद्र ज़िला अध्यक्ष,सुरेंद्र आर्य ज़िला अध्यक्ष, ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू,इनामत अली नरियला,सबिला जंग,असलम गोरवाल,ज़फरु अध्यक्ष,साजिद महासचिव, इमरान सरपंच घासेड़ा,अजय कंसल पुनहाना,जाकिर कोटला,नदीम खान, कमल हुसैन अध्यक्ष मिरासी, खुर्शीद मिराशी, ज़फरुद्दीन अध्यक्ष,ममता,रुमा सरकार,असमीना,इनामत अली, साहिन सहित मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के मीडिया को-ऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ और हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के प्रशासक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *