मेवात विकास सभा ने उपायुक्त नूह के माध्यम से एक ज्ञापन दिया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात विकास सभा ने उपायुक्त नूह के माध्यम से एक ज्ञापन दिया जिसमें अपना दुःख साझा करते हुए कहा हैं कि आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के साथ कट्टरपंथी ताकतों की बर्बरता चरम सीमा पर पहुंच गई है उनके मठ मंदिरों पर हमला हो रहा है और उनकी आन अस्मिता आस्था खतरे में है और उनके वजूद अस्तित्व पर बन आई है।

हम भारत के अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोग अल्पसंख्यक समाज के सामने आने वाली परेशानियों दुश्वारियों से बेहतर वाकिफ है अल्पसंख्यक होने के दर्द को हमसे ज्यादा कौन समझ सकता है 

हमे मालूम है बांग्लादेश का वजूद और तहाफ़ुज़ हमारे भारतीय शासकों की वजह से है जो 1971 में उन्हें हमारी मदद से मिला है लेकिन आज उसी देश में कट्टरपंथी ताकते हिंदू समाज पर अत्याचार करने पर उतारू हैं और बांग्लादेश की मौजूदा सरकार उनकी हिजाजत करने में पूर्णतया अक्षम है।

हमने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि भारत सरकार इस मसले पर राजनीतिक या कूटनीतिक तौर पर हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारो और उनके मठ मंदिरों पर हो रहे हमलों को जल्द अज बंद करवाएं।

आज ज्ञापन देने में मेवात विकास सभा के प्रधान अख्तर हुसैन,पूर्व प्रधान दीन मौहम्मद मामलिका,पूर्व अध्यक्ष रमजान चौधरी,चौधरी तय्यब हुसैन घासेड़या,एडवोकेट मोहम्मद तल्हा,रफ़ाकत आजाद जिला पार्षद पलवल इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *