बीमार लोगों की उम्मीदों पर पूरा नहीं उतर रहा है मेवात विकास मंच
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ मेवात के बीमार लोगों की उम्मीदों पर पूरा नहीं उतर रहा है गौरतलब है भयंकर गर्मी और तेज गर्म हवाओं के कारण मैरिज और उनके तामीरदार दोनों ही बेहाल हैं। किसी भी वार्ड में एसी और कूलर का कोई प्रबंध नहीं है मरीजों की देखरेख के लिए आए तामीरदार के लिए भी पंखा आदि की व्यवस्था न होने के चलते सारे दिन गर्मी में बेहाल परेशान नजर आते है। मेडिकल कॉलेज की तीन ,चार, पांच व छठी मंजिल पर तो गर्मी बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रही है जिसके चलते मरीज बेहद परेशान है यह कॉलेज अरावली की श्रृंखला में बना हुआ है हवा का दबाव सामान्य स्थान से ज्यादा तेज होता है पहाड़ के तपने के बाद यहां हवा और ज्यादा गर्म हो जाती है जिसके चलते पूरे मेडिकल कॉलेज के मरीज बेहद परेशान नजर आते हैं दूसरा बहुत कम बीमारियों के यहां विशेषज्ञ यहा पर हैं विरोषज्ञ चिकित्सकों का घोर अभाव है बहुत लंबे समय से यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं जिसके चलते बाहर से पैसा देकर मरीजों को एक्स् रे और अल्ट्रासाउंड करवाने को मजबूर है। अक्सर कर देखा गया है इमरजेंसी वार्ड में रात के समय मरीजों को सही प्रकार से उपचार नहीं मिलता है और उन्होंने तुरंत प्रभाव से अन्य शहर दिल्ली रोहतक आदि के लिए रेफर कर दिया जाता हैं और चिकित्सकों का मरीजों के प्रति रवैया और वहां काम करने वाला स्टाफ का रवैया भी आने वाले मरीजों के प्रति कुशल नही होता है। अक्सर कर देखा जाता है की छोटी.छोटी बीमारियों के लिए भी तुरंत मरीजो को रेफर हायर सेंटर कर दिया जाता है
जबकि सरकार ने इस कॉलेज पर बहुत बड़ी राशि खर्च की है उम्मीद थी कि यहां के लोगों को अब किसी भी बीमारी के उपचार के लिए रोहतक दिल्ली आदि एनसीआर के बड़े अस्पताल या प्राइवेट बड़े अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है क्षेत्र के लोगों को बहुत कम सेवाओं का मिल रहा है दवाइयां का रात के समय घोर भाव होता है इस संबंध में मेवात विकास मंच के अध्यक्ष खलील अहमद एडवोकेट रुपड़िया महासचिव आसिफ अली का कहना है मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा में तुरंत प्रभाव से सुधार किया जाए सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए जाएं पेयजल वगैरा की उचित व्यवस्था की जाए अस्पताल के सभी वार्डों में भीषण गर्मी को देखते हुए एसी या कूलरों की व्यवस्था की जाए दूसरा मरीज के साथ आए हुए तामीरदारों के वेटिंग रूम के सभी पंखों को ठीक कराया जाए या उन में कमरो व गैलरी पखो की व्यवस्था की जाए अधिकांश लिफट खराब पड़ी रहती हैं उनमें रोशनी और पंखे के भी व्यवस्था नहीं है हर लिफ्ट में लिफ्ट मैन तैनात किया जाए आसिफ अली ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी पिछले वर्ष रखा गया था कॉलेज प्रशासन ने वादा किया था कि सभी कमियां दूर की जाएगी लेकिन आज तक किसी एक कमी को भी दूर नहीं किया गया बल्कि कि दिन प्रति दिन मरीजों की परेशानी मेडिकल कॉलेज में बढ़ती ही जा रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज मे ना हृदय रोग विशेषज्ञ है और न्यूरोसर्जन और ना ही रेडियोलोजिस्टिव की सुविधा उपलब्ध हैं इसलिए हम प्रदेश सरकार से आग्रह करतेे है कि सभी समस्याओं को दूर कर सभी वार्डों में पेयजल शौचालय की सुविधा के साथ एसी और कूलरों का प्रबंध किया जाए सभी दवाइयां मुहैया कराई जाए इमरजेंसी में आने वाले मरीज के लिए भी अलग से रात के समय फार्मेसी खोले जाए।
जब इस बारे मे मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मुकेश वरिष्ठ से फोन पर बात की गई जो उन्होंने बताया है कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज मे समस्या बनी हुई थी लेकिन जब ने मैने चार्ज लिया है तब से मैने समस्या को हल करने के लिए भरसक कदम उठाये जैसे वे पीने के पानी की समस्या चाहे साफ सफाई की व्यवस्था हों हम उन्हें दूर कर दिया हैं । हम ने हाल ही नई एक्स -रे मशीन लगा दी हैं और एक नई एक्स -रे मशीन जल्द ही लगा दी जाऐगी लेकिन कुछ समस्या बनी हुई है जैसे न्यूरोलॉजिस्ट अल्ट्रा साउड सपेसलिट हृदय रोग विरोषज्ञ की और नई एक्सरे मशीन जिन के लिए हम ने डिमाड भेज दी हैं और जल्द ही हमें विरोषज्ञ चिकित्सक भी मिल जाएंगे और हम ने हाल मे 200 से अधिक जूनियर और सीनियर डॉक्टरों की भर्ती की हैं और जल्द की मरीजों की समस्या को दूर कर उचित इलाज किया जाऐगा।