मेवात मॉडल के कर्मचारियों का नहीं मिला दो महीने से, दी आंदोलन की चेतावनी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात मॉडल स्कूल्स (जो अब राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय) के लगभग 52 कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, और अब तीसरा महीना भी प्रारम्भ हो चुका है। इस कारण सभी कर्मचारी अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तथा उनके परिवारों पर भी गंभीर आर्थिक संकट आ पड़ा है।
एसोसिएशन द्वारा कई बार शिक्षा विभाग नूह से संपर्क साधा गया ताकि कर्मचारियों का लंबित वेतन शीघ्र जारी किया जा सके, परंतु अभी तक विभाग की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।
ऐसे में मेवात मॉडल स्कूल्स एम्पलोईज वेल्फेयर एसोशिएसन के प्रधान विजेंद्र सिंह व महासचिव सुशील कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समस्या का त्वरित समाधान नहीं किया गया, तो एसोशिएसन जिला सचिवालय नूहं पर सर्व कर्मचारी संघ के साथ मिलकर आक्रोश प्रदर्शन करेगी । इस स्थिति की पूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा विभाग नूहं की होगी।
