मेवात वीरों और वीरांगनाओं की धरती –: पद्मश्री सुनील डबास

0

-वंदे सरदार एकता पदयात्रा के दूसरे दिन गांव–गांव मिला भव्य स्वागत
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | वंदे सरदार एकता पदयात्रा के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रमुख नदीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत आलदूका गांव से हुई। यात्रा क्रमशः कुर्थला, बेसी, टाई, अड़बर, जोगीपुर, मरोड़ा से होते हुए मालब पहुंची।यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक गांव में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक स्वागत के साथ यात्रा का अभिनंदन किया। महिलाओं, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों ने “वंदे सरदार – एकता का संदेश” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। ग्रामीणों द्वारा मिला अभूतपूर्व सम्मान पदयात्रा के प्रति मेवात की जनता के गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।दिन की मुख्य गतिविधि लेफ्टिनेंट शहीद किरण शेखावत स्मारक, कुर्थला पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह रही, जिसमें मेवात की वीरांगनाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय कबड्डी टीम की मुख्य कोच एवं पद्मश्री सम्मानित सुनील डबास,,विशिष्ट अतिथि:-वीना गुप्ता (गूगल एवं मार्शल आर्टिस्ट)स्वराज सिंह (प्रसिद्ध उद्योगपति) नें शिरकत क़ी।कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता: महिला एक्टिविस्ट उषा सिंह नें क़ी।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने देश की पहली लेफ्टिनेंट शहीद किरण शेखावत और अग्निवीर शहीद समय सिंह को पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके बलिदान को सलाम किया।मुख्य अतिथि पद्मश्री, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित एवं भारतीय कबड्डी टीम की मुख्य कोच सुनील डबास ने कहा—“मेवात वीरता, शौर्य और बलिदान की ऐतिहासिक धरती है। 1857 की क्रांति से लेकर आजादी की लड़ाई तक मेवात के वीरों और वीरांगनाओं ने अद्वितीय योगदान दिया है। मेवात की बहादुर बेटियों को मैं हृदय से नमन करती हूं।”

महिला एक्टिविस्ट रुमा ढाली सरकार ने कहा कि मेवात की अनेक बेटियां देश की रक्षा करते हुए शहीद हुई हैं, इसलिए मेवाती वीरांगनाओं का इतिहास हमेशा अमर रहेगा।

कार्यक्रम की संयोजक ममता कौशिक ने बताया कि मेवात की महिलाओं में वंदे सरदार एकता पदयात्रा को लेकर असाधारण ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।इस अवसर पर मनिता गर्ग (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका तावडू), मीना ठाकुर (महिला एक्टिविस्ट), अंजुम इस्लाम (अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट), ममता कौशिक (महिला कार्यक्रम संयोजक), रुमा सरकार (महिला सह प्रमुख), सरपंच बहादुर सिंह, सुरेंद्र आर्य (पूर्व जिला अध्यक्ष), इमरान सरपंच, बीरबल भारद्वाज, नासिर कुरेशी, कमल हुसैन (अध्यक्ष मिरासी समाज), खुर्शीद (मिरासी समाज), इनामत हुसैन, ज़फरु (अध्यक्ष यात्रा), जाकिर हुसैन कोटला, डॉक्टर इस्लामुद्दीन टाई, अरशद बेसी, मास्टर बालू, सरपंच संजय खान सहित क्षेत्र के अनेक सम्मानित लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *