मेवात हिंदू मुस्लिम भाईचारे का गढ़ : सुरेंद्र सिंह

City24news/अनिल मोहनिया
-बड़कली चौक पर अखिल भारतीय अमन कमेटी नगीना ने किया बृजमंडल यात्रा का स्वागत
-आचार्य आजाद सिंह आर्य ने कहा, मेवातियों के भव्य स्वागत से गदगद हूं
-सीएम के मीडिया समन्वयक ने कहा, वीर हसन खां की सरजमीं ने दिया बृजमंडल यात्रा में मोहब्बत का पैगाम a
नूंह | नूंह के बड़कली चौक पर अखिल भारतीय अमन कमेटी नगीना ने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार मुकेश वरिष्ठ, खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व मंत्री संजय सिंह, विधायक तेजपाल तंवर, विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह आर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी का अखिल भारतीय अमन कमेटी नगीना के संयोजक हाजी जान मोहम्मद, वरिष्ठ संरक्षक मोहम्मद खालिद मढ़ी, संरक्षक राजुद्दीन मेवाती घागस, सचिव मौलवी फारुख खान, सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध जैन, उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच नानकचंद करहेड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व मुख्याध्यापक बख्शीराम, सहसचिव हाजी अब्दुल अजीज ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। नूंह भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि बड़कली चौक पर अखिल भारतीय अमन कमेटी ने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का भव्य स्वागत करके मेवात की बेमिसाल गंगा जमुनी तहजीब दोहराईं है। कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करतें हैं जिन पर अंकुश लगाया जा चुका है। सीएम के मीडिया समन्वयक मुकेश वरिष्ठ ने कहा कि वीर हसन खां की धरती ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया है। आज सोहना, नूंह, बड़कली चौक, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना में दर्जनों स्थानों पर गुलाब के फूल बरसाए गए हैं और बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा मेवातियों के संपूर्ण सहयोग से शांति पूर्वक संपन्न हुई है। गोरक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह आर्य ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा में महिलाओं, बच्चों और नौजवान श्रृद्धालुओं ने बड़ी संख्या में दर्शन किए हैं। अकेले बड़कली चौक पर अखिल भारतीय अमन कमेटी नगीना का स्वागत यादगार रहा है जिन्होंने 40-50 छोटे-बड़े आयोजन जिलेभर में किए हैं। इतना प्यार और सम्मान पहले कभी नहीं मिला, मैं और मेरी टीम गदगद हैं।
महापुरुषों का मिला सानिध्य :-
अखिल भारतीय अमन कमेटी नगीना के जान मोहम्मद, मोहम्मद खालिद, राजुददीन, सुबोध जैन, नानकचंद, बख्शीराम ने कहा कि महापुरुषों के सांनिध्य से खुशी हुई। बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा ने मेवातियों को भव्य स्वागत के लिए एकजुट किया है और दो साल पहले हुई गलती का कलंक मिटाया है। हम वीर हसन खान मेवाती के वंशज है जिन्होंने सम्राट बाबर के खिलाफ लड़ते हुए महाराजा राणा सांगा का साथ दिया था। इससे बड़ी हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल भारतीय इतिहास में नहीं मिलती है।
हिसार के पैदल यात्री की गाथा :-
मेवात बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा में जिला हिसार से आए पैदल श्रद्धालु राज वर्मा ने कहा, मेवात जैसा भाईचारा देश में कहीं नहीं मिला। मैं कल से पैदल यात्रा में चल रहा हूं। गुरुग्राम से सोहना होते हुए बड़कली चौक पैदल पहुंचा हूं। जिस तरह लोगों का प्यार मिला वह भुलाया नहीं जा सकता है। मैं खासतौर पर अखिल भारतीय अमन कमेटी नगीना का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरी इस यात्रा को आसान बनाने में मदद की। घर से डरते-डरते निकला हूं लेकिन यहां आकर देखा तो डर की कोई बात नहीं मिली। दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेवात को बदनामी हैं और विकास से वंचित रहा।