ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा को लेकर जिले डीसी एसपी से की मुलाकात
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | 22 जुलाई को नूंह जिले में निकलने वाली ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा को लेकर हरियाणा के खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों मंडल ने जिले के डीसी एसपी से मुलाकात की। खाप पंचायत के प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश धनखड़, चौधरी राजपाल कलकल, रश्मि बालियां, सिफात खान अलवर सहित अन्य खाप पंचायतों के प्रतिनिधि मंडल नूंह के जिला सचिवालय पहुंचे।
धनखड़ खाप पंचायत के प्रतिनिधि ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मेवात के कुछ प्रतिनिधि मंडल के द्वारा हमें निमंत्रण दिया गया था जिस पर हरियाणा की धनखड़ खाप ,कलकल खाप, बालियां खाप सहित अन्य खाप के लोगों ने जिले के डीसी ,एसपी से मुलाकात की है और उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी इस बार फिर से 22 जुलाई को ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा निकाली जाएगी उसी को लेकर आज जिले के डीसी एसपी से मुलाकात की है। खाप पंचायत के प्रतिनिधि मंडलों ने कहा कि सभी ने अपनी अपनी राय अधिकारियों के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत किसी भी धर्म को नहीं मानती है। खाप पंचायत नास्तिक है यह सिर्फ़ भाई चारे को ही मानते है किसी भी प्रकार के भाई चारे को खराब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस बार पूरा आश्वासन दिया है कि शोभा यात्रा को बड़े ही सद्भाव के साथ निकाला जाएगा। वही खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा है कि 23 जुलाई को ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा के सफलता पूर्ण होने के बाद सभी खाप पंचायत के प्रतिनिधियों को फ़िर से मेवात जिले में आने का निमंत्रण दिया है ।