पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया होली मिलन उत्सव में
समाचार गेट@ज्योति खंडेलवाल
पलवल| । विश्व मांस बहिष्कार दिवस एवं वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस पर पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा होली मिलन उत्सव मनाया गया। श्रीशिव मंदिर बघेल धर्मशाला राजीव नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर मानिक चंद, मास्टर थानसिंह ने की, जबकि संचालन ईश्वरराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ढोलक, चिमटे सहित अन्य वाद्य यंत्रों के साथ नाच-गाकर व हर्बल गुलाल से तिलक लगाकर होली मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पों से होली खेल बच्चों को भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों के महत्व व संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
समिति संयोजन डॉ.रामकुमार बघेल ने कहा कि सभी पर्व एकता, भाईचारे व पवित्रता का संदेश देते हैं। हमें अपनी खुशी के लिए दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। बेजुबान पशु-पक्षियों पर रंग नहीं लगाएं, क्योंकि केमिकल युक्त रंगों से सभी को नुकसान पहुंचता है। सभी शाकाहारी बनें तथा प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करें, तभी भविष्य के लिए प्रकृति और संस्कृति का महत्त्व बचा रह सकता है। अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाकर रखना सभी का कर्तव्य है। भगवान श्री कृष्ण स्वरूप में नन्हें बच्चे कार्तिकेय ने हाथों में जल बचाओ व पौधे लगाओ के संदेश पट लेकर सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर पौधे वितरित भी किए गए।
कार्यक्रम में अमरपाल, श्रीचंद, गजेंद्र, देव, प्रमोद, बिजेंद्र, धर्मचंद वैद्य, धर्मजीत, मास्टर गुलवीर, लाला ठेकेदार मौजूद रहे।