विश्व पशु दिवस पर डीसी अखिल पिलानी का संदेश — “पशुओं की देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य”

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | डीसी अखिल पिलानी ने भी विश्व पशु कल्याण दिवस पर जिलावासियों का आह्वान किया कि वे पशुओं की देखभाल व उनके संरक्षण का संकल्प जरूर लें। पशु हमारे पर्यावरण व जीवन-चक्र का अभिन्न अंग हैं। ये न केवल मानवता के सच्चे साथी हैं, बल्कि धरती पर संतुलन व करुणा बनाए रखने का आधार भी हैं। पशुओं के प्रति संवेदनशीलता व करुणा का भाव ही धरती पर सामंजस्य व संतुलन बनाए रखने का मार्ग है। हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पशुओं को पर्याप्त आहार, स्वच्छ पानी व सुरक्षित आश्रय उपलब्ध हो।
उन्होंने अपील की कि लावारिस, घायल या बीमार पशुओं की सूचना तुरंत जिला प्रशासन या पशुपालन विभाग को दें, ताकि समय पर उनका उपचार और देखभाल सुनिश्चित की जा सके। जिला प्रशासन द्वारा पशुपालन विभाग एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से समय-समय पर टीकाकरण अभियान, चिकित्सा शिविर और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर पशुपालक अपने पशुओं के स्वास्थ्य व उत्पादकता में सुधार कर सकते हैं।
डीसी ने कहा कि पशु केवल कृषि, दुग्ध उत्पादन या आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि पारिस्थितिक संतुलन और मानवीय मूल्यों से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों, विशेषकर युवाओं और सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वे पशुओं की सेवा व संरक्षण को जनआंदोलन का रूप दें। पशु हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा हैं, और उनकी देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।