राजकीय विद्यालय रामबास में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 26 को

-धर्मपाल सिंह व कमला देवी की सम्ृति में आयोजित होने वाले समारोह में जिला पार्षद प्रमुख करेगें शिरकत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में आगामी सोमवार, 26 मई को कनीना सब डिवीजन के गांव रामबास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में जिला पार्षद प्रमुख डाॅ राकेश कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, बीईओ विश्वेश्वर कौशिक कनीना, बीईओ देवेंद्र शर्मा अटेली सहित विभिन्न गावों के सरपंच उपस्थित रहेगें। पूर्व बीईओ धर्मपाल सिंह उनकी धर्मपत्नी कमला देवी की स्मृति में आयोजित इस समारोह में प्रवक्ता रमन शास्त्री द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। रमन शास्त्री ने बताया कि रामबास स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बीते वर्ष छात्रवृति योजना प्रांरभ करने की घोषणा की गई थी। इस योजना से विद्यार्थियों में प्रतिभा का विकास होने के साथ-साथ आत्विश्वास में बढौतरी हुई है। प्रवक्ता रमन शास्त्री ने बताया कि उनके पिता पूर्व बीईओ धर्मपाल सिंह व कमला देवी की स्मृति में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबास के जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में अव्वल परिणाम हासिल किया है ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढाने तथा प्रोत्साहित करने की दिशा में छात्रवृति कारगर कदम साबित होगी। जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष 12वीं कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को क्रमशः 5100, 3100,2100 तथा दसवीं कक्षा में श्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 5100, 2100 व 1100 रूपये की नकद छात्रवृति प्रदान की जाएगी।