मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते-जुराब प्रदान कर किया सम्मानित
-राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला कनीना में आयोजित किया गया समारोह
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कडाके की ठंड से बचाव के लिए मंगलवार को राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला ढाणी, कनीना के आयोजित सम्मान समारोह में 94 विद्यार्थियों को गर्म जूते व जुराब वितरित कर सम्मानित किया गया। नगर पालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने बताया कि वाइस चेयरमैन सूबे सिंह, नगर पार्षद राजकुमार यादव, नितेष गुप्ता, होशियार सिंह, नीलम देवी, सवाई सिंह, उषा यादव, मनोज कुमार, प्रतिनिधि संदीप कुमार, अरविंद कुमार के सहयोग से जरूरतमंद एवं मेधावी विद्यार्थियों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया। डाॅ रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। पढाई कार्य पूरा करने के बाद वे देश के सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देगें। विद्यार्थियों ने सम्मान पाकर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से एक जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर शेषन का अवकाश घोषित किया गया है। छुट्टी के दौरान विद्यार्थी विद्यालय न जाकर घर पर पढ़ाई का कार्य कर सकेगें।
कनीना-विद्यार्थियों को जूते-जुराब वितरित कर सम्मानित करते चेयरपर्सन व अन्य।
