भोजन बनाने में पुरुषों की होनी चाहिए भागीदारी-पूजा
-भालखी में आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ने कहा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सेवा पर्व के तहत सामाजिक कार्यों में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांव भालखी में पौष्टिक व्यंजन बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया। विभाग की सुपरवाइजर पूजा ने महिलाओं को भोजन बनाने में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा पौष्टिक आहार बनाने की बात कही। उन्होंने खाने के अलग-अलग व्यंजन बनाने, पौष्टिक थाली, स्वच्छता सेवा के महत्व को समझाया गया। इस मौके पर सरपंच योगेन्द्र सिंह, स्वास्थ विभाग की आशा निर्मला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शारदा, अनीता सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।