महापौर परवीन बत्रा जोशी को सौंपा ज्ञापन

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद की महापौर श्रीमती परवीन बत्रा जोशी को मनोनित पार्षद प्रियंका बिष्ट बुधानी ने ओमैक्स हाईट्स सेक्टर 86 की जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया और दो ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापन में उन्होनें मांग की कि सभी डॉग्स का स्टरलाइज़ेशन करवाया जाए। आक्रामक डॉग्स को चिन्हित कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। मुख्य सडक़ों पर लगी स्ट्रीट लाइट्स, जो लंबे समय से बंद पड़ी हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए। एंक्रोचमेंट (अवैध कब्ज़े) और कूड़ा डंपिंग की समस्या को दूर किया जाए। मुख्य मार्गों पर लगे बड़े पेड़, जिनकी शाखाएँ आधी सडक़ को ढक चुकी हैं, उनकी छंटाई कर मार्ग को सुगम बनाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ग्रेटर फरीदाबाद मंडल उपाध्यक्ष मनीष चौधरी और उनकी टीम भी मौजूद रही। माननीय मेयर महोदया ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे और नागरिकों को धरातल पर कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।