बाबा भोलागिरी मंदिर कमेटी खेड़ी के सदस्यों ने यात्रियों को पिलाया मीठा शरबत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | ज्येष्ठ मास की प्रचंड गर्मी और नौतपा की भयंकर लू को देखते हुए बाबा भोलागिरी मंदिर कमेटी खेड़ी की ओर से महाराज ओमगिरी के सानिध्य में शनिवार को नेशनल हाईवे 152डी पर छबील लगाकर यात्रियों को शरबत पिलाया | हाईवे से गुजरने वाले यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को रुकवाकर उन में सवार लोगों को ठंड-मीठा जल पिलाकर गर्मी से निजात दिलाई। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में जल पिलाना बहुत ही पुण्य का काम होता है। 48 डिग्री सेल्सियस तापमान में यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए बस स्टैंड कोटिया, बस स्टैंड गुढ़ा, कनीना, उन्हाणी के अलावा जगह-जगह मीठे जल, शरबत, पानी की छबील लगाकर ग्रामीण पुण्य कमा रहे है। इस मौके पर खेड़ी गांव के युवकों ने यात्रियों को पानी पिलाने में सहयोग किया |