सैनिक पब्लिक स्कूल में लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर 500 से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ
जनकल्याण सेवा न्यास के सौजन्य से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान भारत सरकार द्वारा लगाया गया मेगा हेल्थ कैंप
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
रविवार को विधायक श्री शर्मा पहले भारत सरकार के सहयोग से निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप एवं दवाई वितरण समारोह आयुर्वेदिक कैंप एवं दवाई वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। जनकल्याण सेवा न्यास के सौजन्य द्वारा सैनिक पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल ऊँचा गाँव बल्लभगढ़ के प्रांगण में आयोजित किया गया है, यह 25 वा मेघा हेल्थ कैंप।
स्कूल के प्रिंसिपल उद्यम अधना ने बताया कि हमारे स्कूल में यह मेगा हेल्थ कैंप जो लगा है उसकी सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की यहां पर 500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान से कम नहीं है। हमारे स्कूल के स्टाफ का सहयोग भी अतुलनीय है जिन्होंने इतने सारे लोगों की मौजूदगी में बढ़िया व्यवस्था निभाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, थायरॉइड ,जोड़ों का दर्द, अस्थमा, पेट की समस्या ,स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों का इलाज भारत सरकार द्वारा किया जाएगा चेकअप और इलाज के साथ-साथ दवाइयां भी नि:शुल्क दी गईं।
इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी व शिक्षाविद रेनू आर्य, उद्यम आधाना ,अमित गोयल प्रधान, गौरव शर्मा, प्रेम मदान, देवराज अरोड़ा, गणपत अरोड़ा, देवेंद्र गौड़,अमित चौधरी,राकेश गुर्जर,रमेश डागर,टेकचंद देशवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पूर्व केबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा का शहर में अलग अलग स्थानों पर स्वागत किया ,सूबेदार कालोनी में स्थानीय निवासियों ने भी उनका शॉल भेंट कर जोश के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर निर्वतमान पार्षद हरप्रसाद गोड भी मौजूद रहे।