राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह-1 में मेगा जागरुकता सह सेवा शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को

– डालसा की सचिव नेहा गुप्ता ने दी जानकारी
– कैंप में विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ देना किया जाएगा सुनिश्चित।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह-1 में मेगा जागरुकता सह सेवा कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में आमजन, वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी आदि सभी भाग ले सकते हैं। इस कैंप का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं, विधिक अधिकारों एवं नागरिक कल्याण से जुड़ी सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर संबंधित विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों, योजनाओं व सहायता सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के प्रत्येक वर्ग तक न्यायिक जागरुकता और सहायता पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम की सफलता व अधिकतम जन जागरुकता सुनिश्चित करने के लिए लोगों तक सूचना पहुंचाई जा रही है।