निगमायुक्त से मुलाकातक्षेत्र की समस्याओं का रखा ब्यौरा
निगमायुक्त ने दिया अधिकारियों को आदेश
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनआईटी क्षेत्र में व्याप्त पानी की किल्लत, जलनिकासी व साफ-सफाई की समस्याओं को लेकर एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास से मुलाकात की और उनके समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखी। श्री भड़ाना ने निगमायुक्त को बताया कि एनआईटी क्षेत्र में इन दिनों पानी की खासी किल्लत चल रही है, जिसके लिए नगर निगम को संज्ञान लेते हुए पानी की क्षमता बढ़ानी चाहिए और सप्लाई पर ध्यान देना चाहिए वहीं उन्होनें आगामी बरसाती सीजन से पहले क्षेत्र के नाले-नालियों की सफाई का मुद्दा भी निगमायुक्त के समक्ष रखा और उन्हें बताया कि अगर समय रहते नाले-नालियों की सफाई हो जाएगी तो लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्री भड़ाना ने बताया कि क्षेत्र में जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो हो रही है, जिसके चलते गंदा पानी सडक़ों पर जमा हो जाता है इसलिए सीवरेज की सफाई होनी चाहिए और जलनिकासी के उचित इंतजामात किए जाने चाहिए वहीं नगर निगम के अंतर्गत जो विकास कार्य अधूरे पड़े है उन्हें भी यथाशीघ्र पूरा करवा जाए। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना की समस्याएं सुनने के बाद निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर सभी कार्याे को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए। अंत में पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने निगमायुक्त का आभार जताया। इस मौके पर चीफ इंजीनियर ओपी करदम, एसई ओमवीर ठाकुर सहित अनेकों अधिकारी मौजूद थे।