पब्लिक लाइब्रेरी घासेड़ा में बिजली व पानी की समस्या को लेकर बैठक

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा स्थित चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पब्लिक लाइब्रेरी की पानी, बिजली व साफ सफाई की समस्या को लेकर आज सरपंच इमरान खान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। जिसमें गांव के शिक्षाविद, समाजसेवी व बुद्धिजीवी वर्ग ने शिरकत की। लाइब्रेरी के छात्रों ने लाइब्रेरी में पेश आ रही पानी, बिजली, साफ सफाई व लाइब्रेरी के मेन रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। लाइब्रेरी छात्र मुस्तफा शब्बीर ने बताया कि लाइब्रेरी में इन्वेटर न होने की वजह से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं शौचालयों मे पानी न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा लाइब्रेरी में पीने के पानी व लाइब्रेरी की रिपेयर करवाने की बात भी छात्रों ने रखी। सरपंच इमरान खान ने लाइब्रेरी के लिए नकद पांच हजार रुपए देते हुए उपरोक्त सभी समस्याओं से शीघ्र निजात दिलाने का भी छात्रों को विश्वास दिलाया। इस मौके पर लाइब्रेरी के सही संचालन हेतु रख रखाव व निरक्षण कमेटियां गठित की गई। बैठक में सरपंच इमरान खान के अलावा मेंबर पंचायत व बैठक के आयोजक भाई शराफत अली, प्रिंसिपल जान मुहम्मद, मास्टर असलम,एडवोकेट भाई इश्तियाक, टाइपिस्ट अब्दुल मन्नान, मुस्तफा, साहिल,राहुल,जाबिर,लुकमान, तसलीम व समाजसेवी भाई खालिद मेवाती खास तौर से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *